top header advertisement
Home - उज्जैन << बीकानेर से शुरू हुई अमृत यात्रा आज पहुंचेगी उज्जैन

बीकानेर से शुरू हुई अमृत यात्रा आज पहुंचेगी उज्जैन


बीकानेर से प्रारंभ होकर हरिद्वार, गाजियाबाद, मथुरा, भोपाल होते हुए अमृत यात्रा का आगमन उज्जैन में 5 दिसंबर को दोपहर 3 बजे होगा। यात्रा मुख्यमंत्री निवास भोपाल में प्रवास करेगी। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस रथ की अगवानी और पूजा अर्चना करेंगे। सुबह भोपाल से प्रस्थान कर यात्रा उज्जैन में रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। द्वारकाधीश तक की यात्रा पूर्ण करेगी। पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्यजी महाराज के पावन सानिध्य उज्जैन की जनता को भी प्राप्त होता रहा है।

शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहकर अमृत यात्रा में पधारे साधु-संतों का स्वागत और सम्मान करेंगे। प्रथम स्वागत पाइप फैक्टरी चौराहा नागझिरी में किया जाएगा। उसके बाद यह शोभायात्रा टावर पहुंचेगी। जहां एक जनसमूह अमृत कलश यात्रा का स्वागत करेगा। उसके बाद यह यात्रा तीन बत्ती चौराहा होते हुए इंदौर रोड की ओर प्रस्थान करेगी। जहां वे रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन सुबह इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. तुलसीदास परोहा पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय कर रहे हैं।

Leave a reply