मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
उज्जैन 02 दिसंबर। आयोग के निर्देशों के तहत इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मतगणना दिवस के तीन दिन पूर्व यानी 30 नवम्बर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबंध किये गये है। मतगणना स्थल पर निर्वाचन कार्यालय एवं आयोग के द्वारा जारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया को जारी किये गये प्रवेश पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा। बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा।