सेवा निर्वाचकों से प्राप्त C ETPB की स्केनिग हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई
उज्जैन 02 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रविवार 03 दिसंबर को आज मतगणना दिवस पर शासकीय इंजीनियरिंग महाविदयालय पर सेवा निर्वाचकों से प्राप्त पोस्टल बेलेट ETPB की स्केनिग हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम एस कवचे ने विधानसभा वार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
नागदा खाचरौद विधानसभा के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जैन एवं सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री आशिष जड़िया, महिदपुर विधानसभा के लिए श्रीमति बिंदु डोडिया एवं सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्रीमति रूपा राजोरिया, तराना विधानसभा के लिए सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री सौरभ पांडे एवं सहायक लोक सेवा प्रबंधन श्री तरूण वर्मा, घट्टिया विधानसभा के लिए सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री हृदेश गेहलोत एवं जेडीईओ भू अभिलेख श्री अमन पत्की, उज्जैन उत्तर विधानसभा के लिए प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र के श्री मनीष योगी एवं एनएफओ एनआईसी के श्री साकेत पाण्डेय, उज्जैन दक्षिण विधानसभा के लिए सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री बलराम खारोल, एवं डीआरएम एनआईसी श्री सनी यादव और बड़नगर विधानसभा के लिए सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री समित दवे एवं एनएफओ एनआईसी श्री संदेश गुमास्ते की पोस्टल बेलेट ETPB की स्केनिंग के लिए ड्यूटी लगाई गयी है। आयोग के निर्देशानुसार ETPBS हेतु काउंटिग यूजर्स को लॉगिन करने हेतु ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाईल फोन मतगणना हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति दी गई है।