top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस का आरोप पोस्टल बैलेट पेटी की सील टूटी

कांग्रेस का आरोप पोस्टल बैलेट पेटी की सील टूटी


मतगणना के एक दिन पहले डाक मत पत्रों को मतगणना कक्ष में ले जाने के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पेटी पर सील नहीं लगी होने पर हंगामा कर दिया। प्रत्याशियों ने सील नही होने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए गड़बड़ी की आशंका भी जताई है। हालांकि उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि प्रतिदिन डाक मत पत्र प्राप्त होते है, उन्हे पोस्टल बैलेट में रखना पड़ता है। गड़बड़ी जैसी कोई बात नही है।

शनिवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर ट्रांसफर किया जा रहा था। इसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और प्रतिनिधियों को पूर्व में प्रदान की गई थी। ट्रांसफर के दौरान तराना क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने पोस्टल बैलट की पेटी के बाहर लगे ताले पर कागज की सील नही लगी होने पर आपत्ति ली। परमार ने बैलेट के साथ छेड़छाड़ होने की आशंका भी जताई है। उन्होने आरोप लगाया कि जो कुछ बालाघाट में हुआ वही उज्जैन में हुआ है।पूरी तरह भाजपा के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है। अधिकारी कुछ भी जवाब नही दे पा रहे है। इसको लेकर कुछ देर हंगामा भी हुआ। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों ने कलेक्टर से भी चर्चा कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। इस दौरान उज्जैन उत्तर क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a reply