उज्जैन में मतगणना की जानकारी चौराहों पर लगे डिस्प्ले बोर्ड और साउंड सिस्टम के माध्यम से भी मिलेंगी
उज्जैन स्मार्ट सिटी के डिस्पले बोर्ड और पीए सिस्टम से भी मिल सकेगा शहर की जनता को चुनावी परिणामों का अपडेट,,
इसके लिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के तहत लगाये गये डिस्पले बोर्ड पर शहरवासी चुनावी परिणामों की लाइव जानकारी को देख सकेंगे तो वहीं पीए सिस्टम द्वारा शहर के विभिन्न जक्शनों पर लाइव चुनावी परिणामों की जानकारी को सुन सकेंगे,,
उज्जैन स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासियों को मतगणना परिणाम के हर एक अपडेट की जानकारी मिल सके, इसके लिए जिला निर्वाचनअधिकारी कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन पर इस तरह की व्यवस्था की गई है,,गौरतलब है कि पूर्व में भी मतगणना परिणामों की जानकारी को डिस्पले बोर्ड के द्वारा दिखाया गया था,लेकिन इस बार पीए सिस्टम द्वारा लाइव अनाउंसमेंट (ट्रैफिक सिग्नल चौराहा पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम)की भी विशेष व्यवस्था की गई है,,जिसकी शुक्रवार को टेस्टिंग भी की गई थीं,,