ग्राम हरसोदन में मधुमक्खी के काटने से मजदूरी कर घर लौट रहा युवक हुआ घायल जिला अस्पताल में उपचार जारी
उज्जैन- ग्राम हरसोदन में जंगल की ओर से मजदूरी कर लौट रहे जानकी लाल को मधुमक्खी के झुंड ने अपना शिकार बना लिया समय रहते युवक ने अपनी जान वहां से भगाकर बचाई। घायल ने बताया कि अचानक से मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया । इसके पहले भी कई बार मधुमक्खी ग्रामीणजनों को काट चुकी है । जानकी लाल के हाथ पैर और मुंह पर मक्खी ने डंक मारे हैं जिससे वे गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।