top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 दिसंबर को मनाया जाएगा महादेव शंकर भोलेनाथ की रुद्र अवतार भैरव महराज का प्रकट उत्सव

5 दिसंबर को मनाया जाएगा महादेव शंकर भोलेनाथ की रुद्र अवतार भैरव महराज का प्रकट उत्सव


उज्जैन - उज्जैन महादेव के तृतीय रुद्र अवतार कहे जाने वाले बाबा काल भैरव का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से उज्जैन शहर में मनाया जाता है कहा जाता है कि बाबा काल भैरव की उत्पत्ति रात्रि कालीन 12:00 बजे की है पुराणों में मान्यता है कि माता सती के 51 अंग जो भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र द्वारा विभाजित हुए थे उन 51 अंगों की रक्षा के लिए उनके रक्षक बाबा भैरव की उत्पत्ति करी गई थी जिसमें सर्वप्रथम काल भैरव की उत्पत्ति कालअष्टमी के दिन रात्रि 12:00 बजे हुई थी जब से आज तक अष्टमी के दिन भगवान काल भैरव का जन्मोत्सव बनाया जाता है कालभेरव मंदिर के पुजारी ऐश्वर्या दत्त शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया भगवान का सुबह ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक कर विशेष प्रकार का श्रृंगार किया जाएगा इसके पश्चात भगवान को 56 प्रकार का व्यंजन अर्पित कर रात्रि कालीन 12:00 बजे महा आरती की जाएगी मंदिर के आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा छोटे-मोटे आयोजन किए जाएंगे वह नूक्ति एवं लड्डू प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा चतुर्वेदी जी ने बताया कि जब तक रात्रि 12:00 बजे आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के पश्चात ही मंदिर बंद होगा जिसमें प्रशासन द्वारा भी मंदिर समिति को सहयोग प्रदान किया जाता है

Leave a reply