top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना से पहले बीजेपी की ट्रेनिंग

मतगणना से पहले बीजेपी की ट्रेनिंग


रविवार को होने वाली मतगणना से पहले बीजेपी ने कमर कस ली है। शनिवार को फ्रीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी ने अपने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग में मतगणना की बारीकी से जानकारी दी गई। इसी तरह जिले की तराना,महिदपुर,बड़नगर,नागदा,घट्टिया सीटों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।

मतगणना को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग की ट्रेनिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव जिला अध्यक्ष विवेक जोशी सहित उज्जैन उत्तर के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने मतगणना में बीजेपी की और से भाग लेने वाले कार्यकर्ता को मतगणना की विशेष ट्रेनिंग दी। मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करें, लिस्टिंग कैसे करे,चार्ट बनाए, गड़बड़ी होने पर आपत्ति ले इस तरह की ट्रेनिंग उज्जैन उत्तर और दक्षिण के कार्यकर्ता को दी गई है। यादव ने चुनाव में अपनी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा हम अच्छे अंतराल से चुनाव जीतेंगे। यादव ने सिंहस्थ कुम्भ के मिथक के बारे में भी कहा की जब भी कुम्भ रहा बीजेपी की सरकार रहती है इसलिए हमारी ही सरकार कुम्भ कराएगी, और प्रदेश में बीजेपी की सरकार ही बनेगी .

Leave a reply