शीतकाल के दौरान रात 8.45 बजे बंद हो रहे पट.इस्कान मंदिर में
उज्जैन। भरतपुरी स्थित इस्कान मंदिर में शीतकाल के चलते मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब प्रतिदिन रात 8.45 बजे मंदिर के पट बंद होंगे। सामान्य दिनों में रात 9 बजे मंदिर के पट बंद किए जाते हैं। सर्दी के चलते संध्या व शयन आरती का समय भी बदल गया है।पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में ऋतु अनुसार परिवर्तन किया जाता है। शीतकाल में भगवान को सर्दी ना लगे इसके लिए संध्या व शयन आरती आम दिनों की अपेक्षा आधा घंटा पहले होगी।28 नवंबर से प्रतिदिन शाम 7 बजे होने वाली संध्या आरती शाम 6.30 बजे तथा रात 9 बजे होने वाली शयन आरती रात 8.30 बजे की जा रही है। मंदिर के पट भी रात 9 की बजाय 8.45 बजे बंद किए जा रहे हैं। भक्त मंदिर की व्यवस्था व भगवान की दिनचर्या के अनुसार दर्शन लाभ ले सकते हैं।