500 मीटर की परिधी में धरना, सभा, प्रदर्शन, रैली, आतिशबाजी करने पर प्रतिबंध
विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन इंतजामों को टटोला तो पाया 3 दिसंबर को मतगणना कराने के लिए विधानसभावार सात कक्षों में 14-14 टेबलें रखी गई हैं। निगरानी के लिए हर कक्ष के प्रत्येक कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
मतगणना स्थल की 100 मीटर परिधि में बैरिगेट लगाए हैं, ताकि इस क्षेत्र में बगैर सक्षम स्वीकृति पत्र के कोई प्रवेश न कर पाए। इन बेरिकैड्स के बीच एंबुलेंस को छोड़ शेष हर तरह के वाहन और 500 मीटर की परिधी में धरना, सभा, प्रदर्शन, रैली, आतिशबाजी करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिन कक्षों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हैं, उसके बाद केंद्रीय, राज्य और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात है।