top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिन और छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना

दो दिन और छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना


उज्जैन में लगातार पांचवे दिन भी बादल छाये रहने से मौसम में नमी बनी रही. शुक्रवार दिन में हुई हल्की बारिश के कारण शनिवार की रात पारा एक डिग्री निचे रहा है। सुबह से बादलों ने डेरा डाले रखा। जिससे सुबह से ठंडी हवाओं ने शहर में रही। जिसके कारण लोग गर्म कपडे पहनकर घर से निकले।रविवार और शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से लगातार मौसम एक जैसा बना हुआ है।

बीते चार दिनों से शहर में धुप नहीं निकली है, दिन भर बादलों की लुका छुपी के बीच शहर का बीती रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 18.5 रहा। वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि मौसम का यह परिवर्तन दो दिन और रह सकता है। सोमवार के बाद मौसम खुल जाएगा, जिसके बाद शहर में ठंड बढ़ने लगेगी। हलकी बारिश शहर में शनिवार और रविवार को भी देखने को मिल सकती है।

Leave a reply