top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च


107 बटालियन द्रुत कार्यबल की एक कंपनी 1 प्लाटून फोर्स का 25 सदस्यीय रैपिड एक्शन फोर्स का दल परिचय अभ्यास करने के लिए शुक्रवार को बड़नगर पहुंचा।

असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार पांडे के नेतृत्व में पहुंचे दल ने परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, साक्षर-निरक्षर लोगों की संख्या सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों व बलवाइयों की सूची तैयार की ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना सांप्रदायिक तनाव या दंगे की स्थिति होने पर किस रास्ते व किस ढंग से बगैर समय गवाएं दंगों पर नियंत्रण किया जा सके। आपने दल सदस्यों के साथ राजनीतिक दल, समाजसेवियों व स्वयंसेवी संगठनों की बैठक भी ली। असिस्टेंट कमांडेंट पांडे ने बताया फोर्स सदस्यों ने सभी क्षेत्र व रास्तों का मानचित्र तैयार किया है ताकि अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियत स्थान पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो सके। दल 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक जिले के सभी पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास कार्य करेगा।

इस अवसर पर एसडीओपी महेंद्रसिंह परमार, थाना प्रभारी मनीष दुबे, निरीक्षक जीडी ध्रुवकुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, शहर काजी नासिरउद्दीन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र यादव, अभिभाषक संघ अध्यक्ष जयेश आचार्य, समाजसेवी हरिकिशन मेलवाणी, सांवरिया शर्मा, संदीप खटोड़ आदि उपस्थित थे। बैठक समाप्ति के बाद पुलिस थाने से रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

Leave a reply