पोस्टल बैलेट जिला कोषालय उज्जैन के डबल लॉक में सुरक्षित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरषोत्तम ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर व्यवस्था संबंधी जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि आयोग के निर्देशों के तहत सातों विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट जिला कोषालय उज्जैन के डबल लॉक में सुरक्षित रखे गये हैं। आयोग के निर्देश अनुसार 2 दिसम्बर को जिला कोषालय से दोपहर 3 बजे परिवहन कर गणना स्थल के नवीन स्ट्रांग रूम में रखे जायेंगे। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में पूर्व से ही सातों विधानसभा क्षेत्रों के आरओ को निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को लिखित में सूचना देकर उक्त प्रक्रियाओं के दौरान जिला कोषालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम के खोले जाने एवं मतगणना स्थल के नवीन स्ट्रांग रूम में रखे जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकेंगे।