सफाईकर्मी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सफाई कर्मचारी ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। वह जहर खाकर घर पहुंचा। परिवार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। माधवनगर पुलिस को दिए बयान में बताया कि दरोगा उससे ट्रांसफर के बदले रुपए की मांग कर रहा था।
नगर निगम के अंतर्गत जोन क्रमांक 5 व वार्ड क्रमांक 38 में पदस्थ सफाई कर्मचारी हंसराज घावरी (32) जूना सोमवारिया इलाके का रहने वाला है। उसने जहरीला पदार्थ खाने के पीछे आरोप लगाया है कि वह पिछले दो साल से नगर निगम के दरोगा के कारण परेशान है। दरोगा द्वारा उससे पांच आदमी के बदले कार्य कराया जाता है। परेशान होकर ट्रांसफर के लिए कहा तो दरोगा ने 60 हजार रुपए की मांग की। परेशान होकर उसने शुक्रवार शाम को मक्सी रोड कार्यालय पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
सफाई कर्मी हंसराज के दो बच्चे हैं। एक 13 वर्षीय बालिका और एक 10 वर्षीय बालक है। शुक्रवार को वह जहरीला पदार्थ खाने के बाद बच्चों को स्कूल से घर लेकर पहुंचा था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी।