top header advertisement
Home - उज्जैन << उधार दिए रुपए वापस मांगने पर मारपीट

उधार दिए रुपए वापस मांगने पर मारपीट


रेल्वे स्टेशन के बारह केंटीन संचालित करने वाले निजातपुरा निवासी रमेश पिता गब्बूलाल जायसवाल (55) ने 6 माह पहले बापू नगर निवासी शांतिलाल को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। 28 नवंबर को रमेश रुपए वापस मांगने शांतिलाल के घर पहुंचा तो वहां शांतिलाल और उसकी माँ मांगूबाई ने विवाद कर रमेश के साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयान दर्ज किया। पुलिस ने अब तक मामले में मारपीट का केस दर्ज किया था। चिमनगंज मंडी थाने के टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई जा सकती है।

Leave a reply