top header advertisement
Home - उज्जैन << सोयाबीन की मार्केट वैल्यू माइनस, भाव 5 रुपए हजार के नीचे आए

सोयाबीन की मार्केट वैल्यू माइनस, भाव 5 रुपए हजार के नीचे आए


किसान सोयाबीन के भाव 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के नीचे आने के बाद भी बेचने लगे हैं। गत वर्ष का 60 फीसदी से अधिक स्टोर किया और इस साल भी किसानों ने सोयाबीन स्टोर किया। मार्केट में वैल्यू माइनस होने के बाद भाव वृद्धि के सभी रास्ते जाम बताए जा रहे हैं। 4600 रुपए सरकार का समर्थन दाम है लेकिन देखा गया कि सोयाबीन समर्थन दाम पर नहीं खरीदा गया।

4800-4900 रुपए बिकने वाला सोयाबीन फिलहाल 300 रुपए नीचे बिक रहा है। बताया जाता है कि एक बड़े प्लांट की खरीदी उज्जैन मंडी में कमजोर होने से भी 10-20 रुपए भाव कम बोले जा रहे हैं। बड़े प्लांट की आढ़त कमीशन, खरीदी कभी भी फ्री फॉर ऑल हो जाए तो जमा धन भी जाम हो जाए।

आगामी बड़ी मंदी मान मानकर ही स्टाक वाले बेचने आ गए। 500 रुपए की तेजी दो दिन में आ जाती है। भाव भी उसी मान से नीचे चले जाते हैं। मंडी में स्टाक वाले नदारद हो गए। ग्रेडिंग बीज वाले सोयाबीन के खरीदार भी कम हो गए। किसानों की तेजी वाली उम्मीद समाप्त हो गई। अब एकतरफा बिक्री की जाने से उज्जैन मंडी सहित आसपास की मंडियों में सोयाबीन की आवक में खासी वृद्धि हो रही है।

Leave a reply