मध्यप्रदेश की ट्रायथलॉन टीम ने 23वें राष्ट्रीय खेल गोवा में ओवर थर्ड पोजिशन हासिल की
मध्यप्रदेश की ट्रायथलॉन टीम ने 23वें राष्ट्रीय खेल गोवा में ओवर थर्ड पोजिशन हासिल की। इसमें उज्जैन के ट्रायथलीट एवं तैराक अर्जुन सोलंकी व अन्य खिलाड़ियों ने मिक्सड टीम इवेंट में तीसरा स्थान हासिल कर उज्जैन के जिला उज्जैन ट्रायथलॉन संघ उज्जैन जिला तैराक संघ उज्जैन जिला फिनस्वीमिंग जगत को गौरवांवित किया।
मध्य प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला व चित्रेश शर्मा ने बताया कि सोलंकी उज्जैन जिला ट्रायथलॉन संघ का अनेक वर्षों से मध्य प्रदेश टीम और राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। उज्जैन के वह एकमात्र ट्रायथलीत और तैराकी के चैम्पियन रहे हैं। आज सभी टीम गोवा से वापसी कर रही है। उज्जैन आने पर अर्जुन सोलंकी का स्वागत किया जाएगा।