तैराकी, फिनस्विमिंग व ट्रायथलॉन के अंतरराष्ट्रीय क्वालिफाइड कोच चित्रेश शर्मा को राष्ट्रीय राजमाता गौरव अवार्ड 2023
तैराकी, फिनस्विमिंग व ट्रायथलॉन के अंतरराष्ट्रीय क्वालिफाइड कोच चित्रेश शर्मा को श्रीमंत राजमाता सिंधिया ट्रस्ट ने दिल्ली में राष्ट्रीय राजमाता गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। वाईएमसीए दिल्ली में आयोजित समारोह में उज्जैन के तैराकी प्रशिक्षक शर्मा को नॉमिनेट कर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से स्पोर्टस कैटेगरी में स्विमिंग एवं फिनस्विम में सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल व उपाध्यक्ष डॉ अनुभव प्रधान चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बताया कि उज्जैन के ही स्मार्ट सिटी के प्रख्यात इंजीनियर भूपेंद्र सोनी को भी राजमाता भारत गौरव अवार्ड से तकनीकी कैटेगरी में बेस्ट इंजीनियर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इस सेरेमनी में सिंधिया ट्रस्ट एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीनियर पी आर ओ डॉ. केशव पांडे भी उपस्थित थे।