top header advertisement
Home - उज्जैन << बम के ऊपर स्टील का गिलास रखकर फोड़ा

बम के ऊपर स्टील का गिलास रखकर फोड़ा


घर के बाहर पटाखें चला रहे छात्र के पास ही एक युवक ने स्टील के गिलास में सुतली बम रखकर फोड़ दिया। बम फटते ही गिलास से उड़े टुकड़े छात्र के पेट में जा लगे। गंभीर घायल छात्र को ईलाज के लिए इंदौर रेफर किया था। हालांकि अब आपरेशन के बाद छात्र की स्थिति में ठीक है। मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ घातक कदम के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है।

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के आगर रोड़ स्थित सम्राट नगर में 15 दिन पहले भाई दूज पर छात्र अमान पिता फिरोज खान पटाखें चला रहा था। इस दौरान वहीं रहने वाले युवक अरबाज उर्फ शक्कर उम्र 20 वर्ष ने पटाखे छोडऩे के दौरान शरारत करते हुए उसने स्टील के गिलास में रखकर सुतली बम फोड़ दिया। बम फूटने के बाद स्टील का गिलास फट गया और उसके टुकड़े समीप ही खड़े अमान के पेट में जा घुसे। जिससे अमान गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर होने से उसे इंदौर रैफर किया था। इंदौर में आपरेशन और ईलाज के बाद छात्र अमान की अस्पताल से छुट्टी हो गई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद क्षेत्र में ही रहने वाले अरबाज के खिलाफ घातक कदम के लिए उकसाने की धारा 336, 337 में कायमी कर ली। पुलिस ने बताया कि जल्द उक्त लड़के को गिरफ्तार किया जाएगा। छात्र अमान के पिता फिरोज ने बताया कि अमान कक्षा आठवी का छात्र है। पहले वे बेगमबाग में रहते थे। कुछ दिन पहले ही आगर रोड़ सम्राट नगर रहने आए थे। अमान के पेट में 14 टांके आए है।

Leave a reply