top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने 5 व्यक्तियों को 6-6 माह के लिये जिला बदर किया

कलेक्टर ने 5 व्यक्तियों को 6-6 माह के लिये जिला बदर किया


उज्जैन 29 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के पांच व्यक्तियों को आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं। जिन पांच व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें लखन पिता रामेश्वर चौधरी थाना क्षेत्र पंवासा, आदित्य उर्फ भय्यू पिता केशव मेहरा थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी, इस्लामुद्दीन पिता जमालुद्दीन थाना क्षेत्र उन्हेल, राजा उर्फ इनायत पिता साबिर खान थाना क्षेत्र कोतवाली एवं राहुल पिता प्रकाश मकवाना थाना क्षेत्र उन्हेल शामिल हैं।

Leave a reply