top header advertisement
Home - उज्जैन << आई.टी सैल उज्जैन ने ठगी का शिकार हुए आवेदक को वापस करवाई ठगी की राशि।

आई.टी सैल उज्जैन ने ठगी का शिकार हुए आवेदक को वापस करवाई ठगी की राशि।


फरियादी शेखर सिंह निवासी 31 महालक्ष्मी विहार के द्वारा एक लिखित आवेदन आईटी कार्यालय  प्रस्तुत किया जिसमे दिनांक 05.11.23 को उसकी पत्नी स्वाती पवांर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया की आपके पति शेखर के खाते में मेरे (फर्जी कॉलर) द्वारा ज्यादा पैसे डल गए है तो शेखर द्वारा बची हुई धनराशि आपसे ट्रांसफर करवाने को कहा है तब मेरी पत्नी द्वारा मुझे बात न करते हुए अज्ञात कॉलर पर विश्वास करके उसकी बताए फोन नंबर  पर फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।        
               शिकायतकर्ता द्वारा कार्यालय आईटी सेल में ऑनलाइन ठगी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके पश्चात तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारीयो के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा शिकायतकर्ता की कुल राशि करीब 9,000 रू को वापस उसके खाते में ऑनलाइन वापस करवाया गया। 

Leave a reply