top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के रामघाट पर पेशाब करते पकड़े गए बुजुर्ग को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

उज्जैन के रामघाट पर पेशाब करते पकड़े गए बुजुर्ग को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल


शिप्रा किनारे रामघाट के छोटे मंदिर पर मंगलवार रात एक बुजुर्ग पेशाब कर रहा था। घाट पर मौजूद दिल्ली निवासी श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घाट पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर नजर आ रहा था।भेजा गया जेल
महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को दिल्ली के कुछ श्रद्धालु रामघाट पर मौजूद थे। तभी एक व्यक्ति वहां घूमकर छोटे-छोटे मंदिरों पर पेशाब कर रहा था। इस पर श्रद्धालुओं ने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाकर उसे पकड़ लिया। पेशाब करने वाला व्यक्ति हंगामा करने लगा। सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घाट पर पहुंच गई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम 60 वर्षीय लतीफ पुत्र फजल निवासी फाजलपुरा बताया।

Leave a reply