5 साल के बेटे के साथ फांसी लगाने का प्रयास
उज्जैन में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने 5 साल के बेटे के साथ फांसी लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर दोनों को बचाया। अस्पताल में बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है। पिता गंभीर है।
मामला चिमनगंज मंडी थाना इलाके में बुधवार देर रात का है। शहीद नगर में रहने वाले आकाश का विवाद पत्नी शोभा से हो गया था। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पति पर केस कराने के लिए शोभा चिमनगंज मंडी थाने पहुंची। शिकायत पर पुलिस जब घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
TI आनंद तिवारी ने बताया कि आकाश (35) बैरागी अपने बेटे जिगर के गले में नायलोन की रस्सी बांधकर पंखे से लटक गया था। पुलिस ने तत्काल घर का दरवाजा तोड़कर दोनों को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया। आकाश को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रात 2 बजे हालत में सुधार आने पर बच्चे को जिला अस्पताल से चरक भवन भेजा गया।