गबन में चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर
17.56 करोड़ के गबन कांड मामले में प्रबंधक सहित चार अधिकारियों के खिलाफ चिंतामण थाना पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की हैं। इस 17 पेज की एफआईआर में कई अन्य कर्मचारी व अधिकारियों के नामों का भी उल्लेख हैं। यानि वे सभी भी जांच व कार्रवाई के दायरे में आएंगे। इससे स्पष्ट हैं कि जैसे-जैसे मामले में जांच आगे बढ़ेगी आरोपियों की संख्या भी बढ़ती जाएगी।
पुलिस ने ये एफआईआर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा भरतपुरी के प्रभारी शाखा प्रबंधक राजेश सिंह कुशवाह की रिपोर्ट पर दर्ज की हैं। इसके तहत ऋषिनगर निवासी नवीन मैथ्युस, आदर्श नगर नागझिरी निवासी निशिकांत चाव्हाण, कांकरिया चिराखान निवासी सुभाष उपाध्याय व विनायक राजुरकर के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 417, 34, 120-बी में एफआईआर की गई हैं। . निशिकांत चव्हाण, प्रबंधक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित लेकोड़ा। इनके हस्ताक्षर से राशि आहरित होती थी। चिंतामण गणेश पुलिस थाने में एफआईआर के बाद गिरफ्तारी हुई।