top header advertisement
Home - उज्जैन << रुद्रसागर में पैदल पुल का काम अब भी बाकी

रुद्रसागर में पैदल पुल का काम अब भी बाकी


महाकाल मंदिर विस्तार योजना के तहत रुद्रसागर में पैदल पुल का काम अब भी 40 फीसदी बाकी है। अब इसका लाभ श्रद्धालुओं को 2024 में ही मिल पाएगा। महाशिवरात्रि, श्रावण और नागपंचमी पर ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए रुद्रसागर में पैदल पुल की योजना बनाई गई। दावे भी किए गए थे कि रुद्रसागर से जुड़ी अन्य योजनाओं के साथ यह काम भी समय पर कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

महाकाल लोक फेज-2 के कार्यों का लोकार्पण 5 अक्टूबर को किया गया था। उसके बाद भी इस काम में कोई तेजी दिखाई नहीं दी। शक्ति पथ यानी जयसिंहपुरा से लेकर चारधाम की ओर जाने वाले मार्ग को इसलिए भी अवरुद्ध कर दिया गया कि यहां से लगातार आवागमन होने के कारण पैदल पुल का काम करने में परेशानी आ रही है। इसके बावजूद काम की गति को बढ़ाया नहीं जा सका।

Leave a reply