top header advertisement
Home - उज्जैन << पटवारी ने आय अधिक सम्पत्ति अर्जित की

पटवारी ने आय अधिक सम्पत्ति अर्जित की


उज्जैन में 26 मार्च 2012 को छापा मार कर अनुपातहीन संपत्ति लोकायुक्त ने पकड़ी थी। आरोपी पटवारी बाबूलाल गोमर वर्ष 1990 में सेवा में आया और उज्जैन जिले के नागदा व तराना तहसीलों में पदस्थ रहा। 2012 में तराना तहसील में पदस्थ पटवारी गोमर के घर पर अनुपातहिन सम्पत्ति अर्जित करने को लेकर लोकायुक्त डीएसपी ओपी सागोरिया ने टीम के साथ मिलकर इंदिरा नगर स्थित पटवारी के मकान पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में छापे की कार्यवाई की थी। कार्यवाई में कुल एक करोड़ 85 लाख की सम्पत्ति लोकायुक्त को मिली थी। जबकि गोमर की कुल आय 15 लाख 91 हजार 233 रुपए थी। अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि पटवारी के यहाँ छापे में 84 लाख 94 हजार 408 रुपए अनुपातहिन सम्पत्ति पायी गई जो की उनकी कुल कमाई से 533 प्रतिशत अधिक थी।करीब पांच वर्ष पहले कोर्ट ने उज्जैन जिले की तराना तहसील में पदस्थ पटवारी द्वारा भ्रष्टाचार से कमाई गई करीब साढ़े 42 लाख रुपए की संपत्ति राजसात करने के आदेश दिए थे।

Leave a reply