उन्हेल रोड पर हुआ हादसा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
उज्जैन - उज्जैन से उन्हेल रोड पर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर। एक की मौत, एक की हालत गंभीर। निजी अस्पताल में चल रहा उपचार। उज्जैन से बड़नगर की ओर जा रहे बाइक सवार रोड के किनारे खड़े होकर बाथरूम कर रहे थे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में 55 वर्षीय अजय सिंह की मौत हो गई। वहीं उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह यह सड़क हादसा हुआ है वहाँ पर इसके पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं देते। वहाँ पर यातायात के सतर्कता वाले चिन्ह लगाना अति आवश्यक है, क्योंकि तेज रफ्तार वाहन बिना जानकारी के वहाँ से टर्न लेते हैं और असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं फिलहाल मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है वहीं अन्य घायल का उपचार चल रहा है।