top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल दर्शन व्यवस्था बदलने आगे आए पेंशनर्स, बोले- गणेश मंडपम् की 15 रेलिंग का उपयोग करें

महाकाल दर्शन व्यवस्था बदलने आगे आए पेंशनर्स, बोले- गणेश मंडपम् की 15 रेलिंग का उपयोग करें


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की दर्शन व्यवस्था सुलभ बनाने के लिए पेंशनर्स आगे आए हैं। इस संबंध में उन्होंने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर को पत्र भी लिखा है, जिसमें व्यवस्था को लेकर सुझाव भी दिए हैं और आग्रह भी किया गया है।

नित्य दर्शनार्थी और प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर में गणेश मंडपम् में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पीतल के 15 रेलिंग लगे हैं जबकि उनमें से केवल दो-तीन रेलिंग का ही उपयोग दर्शन के लिए किया जा रहा है। इससे संख्या बढ़ने पर एक ही स्थान पर श्रद्धालुओं को कुछ समय के दर्शन के लिए मशक्कत करना पड़ती है। प्राय: देखा जाता है कि सुरक्षा या व्यवस्था में लगे कर्मचारी भी इन्हीं दो-तीन रेलिंग की ओर ध्यान देते हैं। ऐसे में अन्य रेलिंग खाली होने के बावजूद श्रद्धालुओं को उनका लाभ नहीं मिल पाता है। शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिवस से वीआईपी द्वार से 251 रुपए की टिकट लेकर देकर दर्शन करने वाले, दिव्यांग और सीनियर सिटिजन की आगे की गैलरी से दर्शन नहीं करवाया जा रहा है जबकि यह व्यवस्था कई वर्षों से चली आ रही है।

आगे के बैरिकेड्स में भी सामान्य दर्शनार्थी आ रहे पेंशनर्स ने पत्र में लिखा कि वीआईपी द्वार से टिकट लेकर दर्शन करने वाले, दिव्यांग और सीनियर सिटिजन की आगे की बैरिकेड्स में भी सामान्य दर्शनार्थी का प्रवेश दिया जा रहा है। उधर, गणेश मंडपम् में सामान्य दर्शनार्थियों के लिए 13 बैरिकेड्स खाली रहते हैं। उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है।

Leave a reply