top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 हजार दीपों की रोशनी से स्वर्णगिरी पर्वत पर बिखरी स्वर्णमय आभा, जगमगा उठा पर्वत

11 हजार दीपों की रोशनी से स्वर्णगिरी पर्वत पर बिखरी स्वर्णमय आभा, जगमगा उठा पर्वत


महिदपुर | तहसील के ग्राम चिरमिया स्थित स्वर्णगिरी पर्वत पर कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को दीप महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें 11 हजार दीपक स्वर्णगिरी पर्वत के मुखारविंद पर भक्तों द्वारा अर्पण किए गए, जिसकी रोशनी से स्वर्णगिरी पर्वत जगमगा उठा व स्वर्णमय आभा बिखर गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके पहले शाम 4 बजे स्वर्वाग्तिी महाराज का दुग्धाभिषेक तथा विशेष शृंगार किया गया।

Leave a reply