8वीं तक के बच्चों का स्कूल आज से सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लगेगा
मौसम में आए बदलाव के बाद अब कड़ाके की ठंड से लोगों को जूझना पड़ रहा है। शहर में बीते 24 घंटों के भीतर दिन के अलावा रात में भी तापमान बढ़ने के बावजूद कड़ाके की ठंडक बनी हुई है। इसके चलते कड़ाके की ठंड के बीच जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। इधर, रात में फुहारों के साथ कई जगह हल्की बारिश होने के बाद मंगलवार की सुबह घना कोहरा छा गया आैर दृश्यता सामान्य से तीन गुना कम रही।
सोमवार-मंगलवार की रात ओंस गिरती रही। इस बीच हल्की फुहारों के साथ रात करीब 3 बजे कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस कारण वाहन चालकों को सुबह 8-9 बजे तक भी गाड़ी की हेडलाइट चालू रखकर वाहन चलाना पड़े। इस दौरान दृश्यता (विजिबिलिटी) 1000 मीटर रही, जबकि सामान्य मौसम में दृश्यता 4000 मीटर रहती है।
मंगलवार को हवा की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई लेकिन दिनभर बादलों ने आसमान में डेरा जमाए रखा। दिन में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के बावजूद कड़ाके की ठंडक से लोग जूझते रहे। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य आैसत तापमान से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम है। इधर, रात में भी तापमान बढ़ने के बावजूद पूरी रात ठंडक से लोग ठिठुरते रहे। रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा।