top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक ने पेड़ पर फंदा लगाया

युवक ने पेड़ पर फंदा लगाया


ड़​क किनारे पेड़ पर एक युवक मंगलवार शाम फंदे पर लटका मिला। युवक को फंदे पर देख राहगीर घबरा गए व पुलिस को सूचना दी। युवक की पहचान राहुल पिता जगन्नाथ हीरावत ​25 साल निवासी नागझिरी गांव उन्हेल के रूप में हुई है।

ये बात सामने आई है कि पत्नी छोड़ चुकी है तथा युवक मजदूरी करता था व संभवत: अवसाद में था। घटनास्थल पर उसकी बाइक खड़ी मिली, जिस पर लिखा था कि गम से खाली नहीं जिस्म का कोई कोना, हम रहे ना रहे हम पे मत रोना।

ये बात पता चली है कि कुछ समय पहले ही युवक ने बाइक पर ये स्लोगन लिखवाया था। भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल के मुताबिक युवक की पहचान होने पर शव को अस्पताल भिजवा दिया है व बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। परिजनों के बयान लेकर मृत्यु का कारण पता किया जाएगा।

Leave a reply