गोपाल मंदिर पर कतार में महिला चोरों ने वृद्धा को घेरा
पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव की गली निवासी 65 वर्षीय वेणुकांता पंड्या सोमवार सुबह करीब 11.30 से 12 बजे के बीच गोपाल मंदिर पर दर्शन को गई थीं। यहां भीड़ में उनकी सोने की चेन चोरी हुई है। घटना के बाद मंदिर से बाहर आने पर चेन गायब देख पंड्या रोने लगी तो लोगों ने कारण पूछा व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। मंगलवार को उनके पुत्र प्रवीण पंड्या ने खाराकुआं थाने में चोरी की रिपोर्ट की। बताया कि ढाई से तीन तोला वजनी सोने की चेन थी। खाराकुआं थाना प्रभारी अविनाश सेंगर के मुताबिक दो तोले की चेन बताई गई व सीसीटीवी फुटेज पर काम किया जा रहा है।
दीपदान के दौरान महिला की 45 हजार की चेन चोरी रीता पति राजकुमार सोनी 45 साल निवासी व्यायामशाला की गली की भी सोने की चेन भीड़ में चोरी हो गई। वे रामघाट पर दीपदान को गई थीं। सोमवार शाम को करीब पौने आठ के लगभग उनकी चेन रामघाट के आसपास से चोरी हुई है। इसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। आशंका है कि यहां भी भीड़ में महिला चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।