ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव
उज्जैन में ठंड को देखते हुए नर्सरी से आठवीं क्लास तक के बच्चों के स्कूल टाइम में बदलाव हुआ, जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और सीबीएससी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से 4 बजे की बीच रखने के आदेश दिए है।
दो दिन से लगातार उज्जैन जिले में तापमान में हो रही गिरावट के कारण उज्जैन जिले के सभी निजी सरकारी स्कूलों का समय 9 बजे से 4 बजे के बीच रखने के आदेश किये गए है। आदेश में उल्लेख है की सभी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि 9 से पहले और 4 के बाद कोई भी स्कुल नर्सरी से आठवीं तक की क्लास नहीं लगा सकेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा द्वारा दी गई।