top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में कार पर सवार होकर स्टंट और हुड़दंग

शहर में कार पर सवार होकर स्टंट और हुड़दंग


उज्जैन शहर के व्यस्त चौराहे पर कार से युवकों द्वारा स्टंटबाजी और हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक-एक गेट खोलकर उसके ऊपर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो में आवाज नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक कार के ऊपर बैठकर हुड़दंग कर रहे है। कार का एक-एक गेट खोलकर तेज गति से दौड़ा रहे है। इस बीच कई लोग अपने आप को बचाते हुए कार से दूर हो जाते है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार क्रमांक MP09CM9571 मुनि नगर चौराहे से इंदौर रोड की और जा रही है।वीडियो मुनि नगर चौराहे से मॉडल स्कूल के बीच का बताया जा रहा है। कार में सवार युवक स्टंटबाजी करते हुए हुड़दंग भी कर रहे है। इस दौरान आसपास के गाड़ी चालक भी कार पर सवार लोगों को देखते हुए जा रहे है। युवकों द्वारा जिस तरह कार पर बैठकर हुड़दंग और स्टंटबाजी कर रहे उससे कई लोग सहम गए। वायरल वीडियो कब का है और इसे किसने बनाया, ये पता नहीं चल पाया है। यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि कार के नम्बर की पहचान कर ली गई है। कार चालक और युवकों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply