बिजली गुल, जेई छुट्टी पर, एई का मोबाइल बंद लोग अंधेरे में रहे
एक साथ बने कई सिस्टम के असर से दो दिन के भीतर शहर का मौसम पूरी तरह बदल गया है। रविवार-सोमवार की दरमियानी पूरी रात जहां मावठे की बारिश ने शहर को तरबतर किया। वहीं सोमवार को बर्फीली हवा से पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे। दिन में 21.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया आैर 15 साल में दूसरा सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया। रात में तापमान 15 डिग्री रहा। इधर मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
उत्तर में बने सिस्टम के अलावा एक टर्फ लाइन बनने और इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आया है। रविवार की शाम से शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो रविवार-सोमवार की पूरी रात चलता रहा। कई इलाकों में सुबह तक भी बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश का दौर चलता रहा। शासकीय जीवाजी वेधशाला में रातभर में एक इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर शहर में 1.22 इंच बारिश दर्ज की गई। दो दिन में शहर में 1.36 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इधर सोमवार को पूरे दिन धूप नहीं खिली आैर दिनभर घने बादल छाए रहे। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। दिनभर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी बर्फीली हवा चलती रही। शहर में दिन में भी कई जगह अलाव जले। इस सीजन का यह सबसे सर्द दिन रहने के अलावा नवंबर के महीने में 15 साल में दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा।