top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवाधाम की तरह मैं भी सामान्य सेवक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं-राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

सेवाधाम की तरह मैं भी सामान्य सेवक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं-राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल


उज्जैन 26 नवम्बर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अंबोदिया ग्राम स्थित अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा कि मैं राज्यपाल की हैसियत से नहीं वरन एक सामान्य सेवक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं। प्रत्येक व्यक्ति के मन में संवेदना होना चाहिये, ताकि वह सच्ची मानव सेवा कर सके। संवेदना नहीं तो दिल हमारा पत्थर है। सेवाधाम आश्रम में जो सेवा सुधीरभाई कर रहे हैं, ऐसी सेवा मैं भी करना चाहता हूं। दीक्षांत समारोह में बच्चों से कहता हूं कि पढ़-लिखकर सिर्फ पैसा कमाने का उद्देश्य मत रखना। अपने मां-बाप की, देश की, राज्य की, गरीब दीन-दुखियों की सेवा करना।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवक सम्मेलन के समापन के अवसर पर आये थे। उन्होंने कहा कि शपथ के पहले सेवाधाम आश्रम में आकर मानव सेवा को देखा और सुधीरभाई गोयल द्वारा किये जा रहे सेवा प्रकल्पों से जुड़ा, यह मेरा सौभाग्य था। समाचार-पत्रों, चैनलों पर देखता हूं कि कभी-कभी बच्चों के मां-बाप को घर से निकाल दिया, तो मन व्यथित हो जाता है, इसलिये दीक्षा देने जहां भी मैं जाता हूं बच्चों को कहता हूं कि मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता है। इसे समाजसेवा में भी लगाना। मानव सेवा प्रभु सेवा है। यदि बच्चे यह करते रहेंगे तो जीवन में आत्मसंतोष मिलेगा। मानव सेवा करना परमोधर्म है। राज्यपाल ने श्रवण कुमार की कहानी भी सुनाई। गरीबों की सेवा करना उत्तम काम है। हमारे समाज में समाजसेवकों की बहुत आवश्यकता है। आत्मा में संवेदना होना चाहिये, तभी वेदना होगी और समाज सेवा की जा सकती है। संवेदना से ही मानव सेवा का भाव मन में आता है। सेवाधाम आश्रम जो कार्य कर रहा है, ऐसी समाजसेवा सबको करना चाहिये।

Leave a reply