top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल के चार शिक्षक और दो भृत्य दो दिन के लिए निलंबित

स्कूल के चार शिक्षक और दो भृत्य दो दिन के लिए निलंबित


ज्जैन:शहर के एक स्कूल के चार शिक्षकों और दो भृत्यों को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबन के पीछे के कारणों पर पूरे शहर में जमकर चर्चा हो रही है, वहीं निलंबित शिक्षकों का शहर में चर्चा करते हुए लोगों से कहना है कि हमारी तो कोई गलती ही नहीं है, हमें बगैर किसी कारण के शिकार बना दिया गया। उनके अनुसार उन्हें चिंता इस बात की है कि इस निलंबन के नाम पर सेवा पुस्तिका में उल्लेख करके आगे के इंक्रीमेंट/सेवा अवधि को समाप्त न कर दिया जाए।

शहर में जो चर्चा है, उस अनुसार संबंधित स्कूल की छत पर मैनेजमेंट द्वारा सोलर पैनल लगाए गए हैं। इन सोलर पैनल के रखरखाव हेतु चार शिक्षकों और दो भृत्यों को नियुक्त किया गया था। इनका काम था कि रोजाना जाकर पैनल को चेक करें और करंट आ रहा है या नहीं, उसे देखे। शिक्षकों के अनुसार वे न तो इस लाइन के आदमी है और न ही इस बारे में उन्हें कोई प्रशिक्षण दिया गया। वास्तव में यह काम तो मैंटेनेंस करने वाले टेक्नीशियंस का रहता है। बावजूद इसके उक्त जिम्मेदारी देने की सूचना देकर उनके हस्ताक्षर करवा लिए गए।

Leave a reply