top header advertisement
Home - उज्जैन << 27.6 मिमी वर्षा दर्ज, बारिश से गेहूं को फायदा, प्याज-लहसुन की फसल को नुकसान

27.6 मिमी वर्षा दर्ज, बारिश से गेहूं को फायदा, प्याज-लहसुन की फसल को नुकसान


उज्जैन में रविवार शाम को शुरू हुई बारिश के चलते पारा गिरकर न्यूनतम 15 डिग्री पर पंहुच गया ,रात भर से रुक रुक कर बारिश होती रही, बारिश गेंहू के लिए अच्छी लेकिन प्याज लहसुन के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है। जिले में कल शाम से शुरू ही बारिश सोमवार सुबह तक करीब 27.6 मिमी दर्ज की गई है। ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही सीजन का पहला मावठा रविवार को गिरा।

उज्जैन जिले के कई इलाकों में रविवार को सुबह से बादल छाए रहने के बाद शाम करीब 4 बजे बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ रात भर हल्की बारिश होती रही। हालांकि सोमवार सुबह बादलों का डेरा हटा तो धुप निकल आई। बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण वातावरण में भी ठंडक का अहसास हुआ। वैधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि मौसम का यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से एक टफ लाईन गुजरने के कारण है। मंगरोला के किसान जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि बारिश के कारण वाटर लेवल जरूर बढ़ रहा है। लेकिन अभी अभी प्याज का बीज डाला है उसमे नुकसान होगा, किसान भरत ने बताया कि गेंहू में फायदा होगा लेकिन आलू प्याज लहसुन में नुकसान होगा।लहसन प्याज के बीज अंदर की जड को नुकसान पहुंचाते है।

Leave a reply