top header advertisement
Home - उज्जैन << हार-फूल और पूजन सामग्री बेचने वालों में हुआ झगड़ा

हार-फूल और पूजन सामग्री बेचने वालों में हुआ झगड़ा


हार-फूल और पूजन सामग्री बेचने वालों में हुआ झगड़ा

उज्जैन में 51 शक्तिपीठ में से एक माता हरसिद्धि मंदिर के सामने मारपीट का वीडियो सामने आया है।

मंदिर के बाहर हार-फूल और पूजन सामग्री बेचने वाले दो अलग-अलग व्यवसायी भिड़ गए। नौबत मारपीट तक आ गई। एक-दूसरे को पीटते हुए दोनों बीच सड़क तक पहुंच गए। आपको बता दे की उज्जैन में इस तरह के मारपीट के वीडियो पहले भी वायरल हुए है जिसे उज्जैन की छवि धूमिल होती है उज्जैन पुलिस द्वारा सभी हाकर्स का पुलिस वेरिफिकेशन कराकर बांड भरना चाहिए वरना इस तरह की ये वारदात आम बात हो जाएगी 

यह पहला मौका नहीं है जब इस जगह पर इस तरह की मारपीट की नौबत आई हो। आए दिन यहां अतिक्रमण किए हार - फूल के बेचने वाले व्यवसायिक स्पर्धा और नशे करने के चलते विवाद करते हैं। भक्तों के सामने माहौल तनाव पूर्ण कर देते हैं। टीआई अजय वर्मा ने कहा कि मारपीट की घटना की कोई शिकायत थाने नहीं पहुंची है।

Leave a reply