उज्जैन के सेठीनगर में जहरीला आटा खाने से पांच गायों की मौत, पीएम में जहर की पुष्टि
उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के सेठीनगर में रविवार सुबह एकाएक पांच गायों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गायों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम अधिकारी व पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। गायाें ने सेठीनगर में खाली प्लाट पर पड़ा आटा खा लिया था, जिसमें जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। गायाें के पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने बताया कि सेठीनगर के रहवासियों ने रविवार सुबह शिकायत की थी कि यहां एक खाली प्लाट पर पांच गाय मृत अवस्था में पड़ी है। गायों की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं खासी भीड़ भी एकत्र हो गई थी। सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी व पशु चिकित्सक भी सेठीनगर पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्लाट पर काफी मात्रा में आटा पड़ा हुआ था, जिसे खाने के कारण गायों की मौत हुई है। आटे में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। पुलिस ने गायों के शवों का पशु चिकित्सक मुकेश जैन से पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें जहरीला पदार्थ होने की पुष्टि हुई है। गायों का विसरा जांच के लिए इंदौर के समीप राऊ स्थित एफएसएल लैब भेजा जाएगा।
हृदय का अनियमित व तेजी से चलना आकस्मिक मौत का कारण -विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. गर्ग ने बताया कि एशिया के प्रसिद्ध हैदराबाद के पेसमेकर विशेषज्ञ सी. नरसिम्हन ने कहा कि आकस्मिक मृत्यु का कारण हृदय का अनियमित होना और तेजी से चलना है। जब मरीजों में चलने से सांस भरने का कारण हृदय का बड़ा होना है, इसलिए जरूरी है कि सामान्य आदमी शकर, ब्लड प्रेशर, वजन बराबर रखें और अपना िनयमित चेकअप कराते रहे। फिजीशियन सम्मेलन में इंदौर के शैलेंद्र त्रिवेदी, अजयदीप भटनागर, हैदराबाद के पामेचा व डॉ. गर्ग ने भी व्याख्यान दिए। सभा में मेडिसन विभाग आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के छात्र, विभिन्न विज्ञान नौ सत्रों के अध्यक्ष डॉ. वीके रावत, डॉ. एचपी सोनानिया, डॉ. सीएम पुराणिक, डॉ. सुभाष सप्रे एवं डॉ. गोलवे आदि की मौजूदगी में आयोजन हुआ।