युवक की चाकू मारकर हत्या
खाचरौद के राजपुर रायती के नरेंद्र पिता जगदीश राठौर की धामनोद बायपास पर शनिवार रात 1.30 बजे चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नरेंद्र अपने ससुराल पक्ष में साली खुशी की शादी में शामिल होने गांव दिवेल गया था। यहां बारात उज्जैन जिले के गांव राजपुर रायती से मोहित पिता हेमराच खराड़ी लेकर आया था। शनिवार रात 10 बजे बिंदोली निकली तो बराती सूरज पिता गेंदालाल दायमा निवासी राजपुर रायती, जितेंद्र पिता रामचंद्र, भोला पिता रामाजी दोनों निवासी शिवपुर और इनके साथी चाकू हाथ में लेकर लहराते हुए नाचने लगे। बिंदोली में शामिल किसी को चाकू न लग जाए, इसलिए खुशी के जीजा नरेंद्र राठौर ने इन युवकों को चाकू लहराते हुए नाचने से रोका। नहीं माने तो फटकार लगाकर इन्हें भगा दिया।
रात 12.30 बजे बारात के विदा होने के बाद जब नरेंद्र की मौसी का बेटा मनोज डावर निवासी राजपुर तूफान गाड़ी में बैठकर जा रहा था तो गांव के बाहर रास्ते में सूरज, जितेंद्र, भोला ने पथराव किया। इसमें मनोज घायल हो गया। मनोज ने पथराव के बारे में नरेंद्र को बताया तो उसने भोला को कॉल किया। इस पर भोला ने नरेंद्र को धामनोद फंटे पर कालका रेस्टोरेंट के यहां बुलाया। गुस्साया नरेंद्र कुछ साथियों के साथ कालका रेस्टोरेंट पहुंचा और जाते ही भोला, जितेंद्र और सूरज को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इस पर भोला और जितेंद्र ने नरेंद्र को पकड़ा और सूरज पेट में चाकू घोंपकर भाग निकले। साथी नरेंद्र को मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन किडनी में चाकू लगने से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले में सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया आरोपी सूरज दायमा को पंचेड़ फंटे से रविवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है।