top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्माण कार्य बंद अब दो-तीन बाद ही कार्य शुरू करवाया जाएगा

निर्माण कार्य बंद अब दो-तीन बाद ही कार्य शुरू करवाया जाएगा


इंदौर रोड पर तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी तिराहा से होकर महामृत्युंजय द्वार तक की दूसरी साइड पर करीब 20 दिन बाद शुक्रवार से डामरीकरण शुरू किया गया था। रविवार को बारिश होने पर निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया। अब दो-तीन बाद ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।

बारिश में खराब हुई सड़कों के रिनोवेशन व डामरीकरण कार्य के लिए शासन से करीब 7.88 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसमें इंदौर रोड पर ठेका कंपनी ने एक साइड पर तो डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया लेकिन दूसरी साइड का निर्माण नहीं किया था। जो कि करीब 20 दिन बाद शुरू तो किया पर रविवार को मावठे की बारिश होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व इंजीनियर्स ने ठेका कंपनी से काम बंद करवा दिया है।

इंदौर रोड व देवास रोड आंतरिक फोरलेन के रिनोवेशन का भूमिपूजन 29 सितंबर को किया गया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने ठेका कंपनी से पहले सड़क के गड्ढे भरवाए और फिर डामरीकरण शुरू करवाया। आंतरिक फोरलेन की एक साइड पर डामर होने के बाद ठेका कंपनी ने काम बंद कर दिया और उसके बाद दीपावली पर मजदूर त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने गांव चले गए, जिसके चलते काम बंद रहा।

Leave a reply