नई पाइप लाइन जोड़ने में प्रेशर बढ़ा,कई गैलन पानी बहा
केडी गेट चौड़ीकरण में जहां ठेका एक कंपनी को दे रखा है, वहीं कुछ काम पीएचई भी कर रहा है। पाइप लाइन डालने के बाद उसे पुरानी पाइप लाइन से जोड़ने के लिए वाल लगाने पीएचई की टीम पहुंची लेकिन पानी का प्रेशर अधिक होने से टीम पीछे हट गई। रविवार दोपहर केडी गेट चौड़ीकरण क्षेत्र में पुरानी पाइप लाइन से कई गैलन पीने का पानी बह गया।
पानी को खाली करने के लिए पीएचई की टीम ने दो पंप भी लगाए लेकिन पानी का बहाव कम नहीं होने से वाल्व नहीं लग पाया। स्थिति यह है कि निगम द्वारा केडी गेट चौड़ीकरण में गुणवत्ता और प्लानिंग की कमी देखने को मिल रही है। रहवासी यहां वैसे ही परेशान हैं, वहीं अब पाइप लाइन का वाल्व भी पीएचई नहीं लगा पा रही है। इससे हजारों गैलन पानी बह गया। बताया जा रहा है कि इस 10 इंची मुख्य पाइप लाइन से गौतम मार्ग सहित कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है।
लगातार पानी बहने से सोमवार को भी जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। इधर, पीएचई के दिलीप नौधाने ने बताया कि वाल्व लगाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन प्रेशर अधिक होने से सफल नहीं हो पाए। सोमवार को प्रेशर कम होता है तो फिर से वाल्व लगाने की कोशिश की जाएगी।