top header advertisement
Home - उज्जैन << बाउंड्रीवाल तोड़ने पर एफआईआर

बाउंड्रीवाल तोड़ने पर एफआईआर


नीलगंगा स्थित मुखौटा वाला उद्यान पर कब्जा करने के लिए फिर कुछ लोग जेसीबी और हाइवा लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही महापौर मुकेश टटवाल ने रात में ही निगम की टीम मौके पर भेजी तो मशीनें तो चली गई लेकिन फिर से उद्यान की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त कर दी। उल्लेखनीय है कि इसी बगीचे की बाउंड्रीवाल को 31 अक्टूबर को भी कुछ लोगों ने जेसीबी से तोड़ दिया था। निगम ने एफआईआर दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर 25 दिन बाद फिर उद्यान की जमीन पर कब्जा करने लोग पहुंच गए।

शनिवार रात 12.30 बजे चार हाइवा और दो जेसीबी पहुंची और मुखौटा वाला उद्यान की बाउंड्रीवाल को फिर से क्षतिग्रस्त कर दिया। महापौर ने निगम की टीम को पहुंचाया तो मशीनें जा चुकी थी। सुबह महापौर एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, जोन अध्यक्ष संग्रामसिंह सिसौदिया पहुंचे और निगम की टीम को बुलवाकर तत्काल लोहे के चद्दर को टूटी बाउंड्रीवाल की जगह लगावाया। साथ ही एसपी से संबंधितों पर कार्रवाई के लिए कहा।

Leave a reply