मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
उज्जैन 25 नवम्बर। शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर वहां मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
श्री राजन ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर वहां विजिटर्स बुक का अवलोकन किया तथा उसमें नियमानुसार स्वयं की जानकारी दर्ज की। इसके पश्चात उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। कंट्रोल रूम के अवलोकन के पश्चात उन्होंने उज्जैन जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन को मतगणना के लिये की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। श्री राजन द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये मतगणना कक्ष में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मतगणना कक्ष की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। डाक मतपत्र की गणना से सम्बन्धित निर्देशों को मतगणना कक्ष के बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।