top header advertisement
Home - उज्जैन << सघन लार्वा सर्वे अभियान प्रारम्भ

सघन लार्वा सर्वे अभियान प्रारम्भ


उज्जैन 25 नवम्बर। शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी श्री आरएस जाटव की उपस्थिति में शहर में सघन लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे की शुरूआत की गई। इसके अन्तर्गत लार्वा विनिष्टीकरण हेतु रहवासी क्षेत्रों में छिड़काव किया गया और आमजनों को वाहकजनिक रोगों से बचाव, उपचार एवं जांच के बारे में जानकारी दी गई। सर्वेक्षण के साथ उक्त कार्यवाही शहर में निरन्तर जारी रहेगी।
 

Leave a reply