top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में 53 मेट्रिक टन यूरिया आया

उज्जैन जिले में 53 मेट्रिक टन यूरिया आया


 जिले में यूरिया खाद को लेकर बनी किल्लत अब नहीं है। पिछले दिनों ही रैक लगने के बाद जिले के लिए करीब 53 मेट्रिक टन यूरिया यहां पहुंचा है। इसमें से अभी तक करीब 38 मेट्रिक टन यूरिया बांटा जा चुका है। हालांकि, रबी फसल के बुवाई का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। किसानों के द्वारा गेहूं फसल में सिंचाई का कार्य भी चल रहा है। कृषि उपज मंडी सहित अन्य वितरण केंद्रों पर किसानों को टोकन के आधार पर यूरिया मिल रहा है।

कृषि विभाग के सहायक संचालक राठौर ने बताया कि किसानों को नगद उर्वरक विक्रय केंद्र मार्केटिंग सोसायटी, डबल लॉक सेंटरों से टोकन वितरण करने के बाद उर्वरक विक्रय किया जा रहा है। विक्रय केंद्रों पर कृषकों से चर्चा कर बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुशंसा अनुसार उर्वरक का उपयोग करें। आवश्यकतानुसार उर्वरक खरीदें।

भूमि एवं वातारवरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए गेहूं फसल में दूसरी और तीसरी सिंचाई में नैनो यूरिया का उपयोग करें। उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं, जिसमें बिना लाइसेंस के उर्वरक विक्रय नहीं करने, निर्धारित दर पर ही उर्वरक का विक्रय करने, वैध रूप से उर्वरक भंडारण, विक्रय, परिवहन नहीं करने और विक्रय केंद्र पर दर और स्टॉक की जानकारी अवश्य रखने को कहा गया है।

Leave a reply