नागदा में पिता ने दिव्यांग बेटी की शादी ठाकुरजी की प्रतिमा से कराई
नागदा जंक्शन। देवउठनी ग्यारस पर शहर के बिरलाग्राम स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में दिव्यांग युवती का विवाह ठाकुरजी के साथ किया गया। इस अवसर पर परिजनों ने मांगलिक आयोजन की संपूर्ण रीति रिवाजों का निर्वहन किया। कन्यादान के लिए परिजनसहित गणमान्यजन भी शामिल हुए। शहर में इस तरह का पहला आयोजन होने से सुर्खियों में बना हुआ है।
परिवार में जन्म बेटी के कन्यादान का अपना विशेष महत्व होता है इसलिए ई ब्लाक निवासी मकतुलसिंह शेखावत ने अपनी दिव्यांग बेटी सुमनकुंवर का विवाह ठाकुरजी की प्रतिमा से कराया। मकतुलसिंह बताते हैं कि उनकी बेटी सुमनकुंवर बचपन से ही हाथ पैरों से दिव्यांग है और ठीक से बोलने में भी असमर्थ है।ऐसे में वह व्हीलचेयर पर ही रहती है। सुमनकुंवर ने जब ठाकुरजी की प्रतिमा से विवाह की इच्छा जाहिर की तो परिजन सहर्ष राजी हो गए और तुलसी विवाह के दिन बिरलाग्राम स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में पं. गोपालदत्त शास्त्री ने मंत्रोच्चार से दिव्यांग सुमनकुंवर का विवाह ठाकुरजी की प्रतिमा से कराया।