सोशल मीडिया पर महाकाल लोक की बाथरुम की गंदगी का वीडियो वायरल
महाकाल लोक को बनाने में कुल 856 करोड़ रुपये की लागत आई है. पहले चरण में, 351 करोड़ रुपये की लागत से 'श्री महाकाल लोक' को तैयार किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. महाकाल लोक में भगवान शिव समेत अन्य देवी-देवताओं की 190 से अधिक विशाल मूर्तियां लगाई गई हैं.
महाकाल लोक कॉरिडोर में 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर है. इसमें 500 डिवाइस हैं. QR कोड स्कैन करके भगवान शंकर की महिमा सुनाई पड़ती है.
महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से चार गुना बड़ा है. महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. और करोड़ों रुपये दान देकर जाते है लेकिन इसके पीछे की हकीकत भी जानना जुरूरी है इन दिनों उज्जैन के एक फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो चेतन कमल सींग परमार के नाम से डाला गया है जिसमे महाकाल की पार्किंग में स्थित बाथरूम की दुर्दशा दिखाई गई है जिसमे गंदगी से भरी बाथरुम है और वॉशबेसिन है तो नल नहीं है पानी बोतले बिखरी पड़ी है,पूरी तरह से बाथरुम की हालत बदतर है जो शायद दर्शनार्थियों के लिए उपयोग करने लायक न हो और वैसे इन दिनों बाहर से भक्त आरहे है ऐसे में वे उज्जैन के महाकाल लोक की छवि लेकर जाएंगे ये तो शायद वे इस बाथरूम का भी जिक्र जरूर करेंगे ऐसे में मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्थाओ को तुरंत दुरुस्त कर उज्जैन की साफ़ सुथरी छवि को बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं नहीं तो सोशल मीडिया पर वीडियो द्वारा हो रही मंदिर की इस बदनामी को रोकना शायद मुश्किल हो जायेगा ये उज्जैन की सुंदर आभा को कहीं कहीं नुक्सान पंहुचायेगा