जया किशोरी हुईं भस्मारती में शामिल
सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी हुईं भस्मारती में शामिल उज्जैन में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के वचन हेतु पधारी मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी आज सुबह भस्मारती में सम्मिलित हुई,,,आरती के पश्चात शिव भक्ति से अभिभूत नजर आई और सभी शिव भक्तों से जय श्री महाकाल कहा,,,